मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, मुकेश कुमार 'अमन'। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन के दोनों तरफ फैले कुढ़नी विधानसभा सीट की सीमा वैशाली जिले से भी सटती है। यहां की पहचान लहठी (लाह की चूड़ियों) से भी है। इस बार के विस चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी के कारण भी कुढ़नी चर्चा में है। यहां से 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मतदान की तिथि करीब आने के साथ चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है तो मतदाता भी खुलने लगे हैं। किसके सिर ताज सजेगा, इसको लेकर भी धुंध छंटने लगी है। पिछले कई चुनावों में कुढ़नी में काफी नजदीकी मुकाबला रहा है। इस बार चुनावी माहौल क्या रहेगा, इस सवाल पर किशुनपुर मधुबन के बिटू कुमार, धर्मवीर कुमार व सोनू कुमार सपाट जवाब देते हैं। कहते हैं, हम लोग विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट करेंगे। वहीं, केरमा की वीणा देवी कदा...