मुजफ्फरपुर, जून 8 -- कुढ़नी। रजला मलंग चौक पर रविवार को तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 551 कन्याएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के संयोजक रविरंजन उर्फ छोटू ने बताया कि रजला मलंग चौक स्थित मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से अष्टयाम और रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर टुनटुन राम, रामजी राम, मुखिया प्रतिनिधि विनय पासवान, सुरेश पासवान, नागेश्वर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...