मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में न्यायाधीश नूर सुल्ताना के विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में बुधवार को गवाही हुई। इसमें कुढ़नी सीओ अनिल कुमार संतोषी व मुखिया पति पवन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की गवाही हुई। सीओ ने कहा कि आरोपित रोहित कुमार सहनी की जेब से मिले लॉकेट की पहचान मृत बच्ची की मां ने सही-सही कर ली। उसने बताया था कि उसकी बच्ची की लॉकेट में छेद है। दस जून को लॉकेट की पहचान परेड के लिए सीओ अनिल कुमार संतोषी को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया था। हाजीपुर में मापतौल विभाग में परिचारी के पद पर कार्यरत स्थानीय मुखिया मीरा देवी के पति पवन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि 26 मई को जब वह गांव वालों के साथ थाना गए थे। तभी उनके मोबाइल पर गांव के मनोज राम की कॉल आई। उसने बताया कि बच्च...