मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र : कुढ़नी दुष्कर्म कांड में बचाव पक्ष की ओर सोमवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में आरोपित रोहित कुमार सहनी की दूसरी बहन रंगीला कुमारी की गवाही हुई। उसने कहा कि 26 नवंबर की दोपहर 12 बजे मोबाइल से कॉल कर रोहित को खाना खाने घर पर बुलाया था। खाना खाने के बाद वह फिर गांव के हाट में लालमी व खीरा बेचने चला गया। इससे एक दिन पहले रोहित सोनपुर थाना के नयागांव मछली लाने गया था। रास्ते में उसका मोबाइल व रुपया चोरी हो गया। 26 नवंबर की सुबह लगभग पांच-छह बजे वह घर वापस आया। रंगीला ने कहा है कि मोबाइल व रुपये चोरी के संबंध में रिपोर्ट लिखाने कुढ़नी थाना पर गया था। वहां उसे सोनपुर थाना में जाकर रिपोर्ट लिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद दोनों वापस घर चला आया। रोहित अपनी मां के साथ गांव के हाट में लालमी व खीरा बेच...