मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में बचाव पक्ष की ओर बुधवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में चौथे गवाह को पेश नहीं किया गया। इससे पहले आरोपित रोहित कुमार सहनी की मां-बहन सहित तीन गवाहों को पेश किया गया था। बचाव पक्ष की ओर से इस मामले में कुल छह गवाहों को पेश किया जाना है। विशेष कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तिथि तय की है। विदित हो कि 26 मई को कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद नौ वर्ष की बच्ची का गला रेत दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोपित रोहित को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ सेशन ट्रायल चल रहा है। अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह पेश किए गए थे। फिलहाल, बचाव पक्ष की ओर से विशेष कोर्ट में गवाह पेश किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...