मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में आरोपित रोहित कुमार के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सोमवार को एसकेएमसीएच के दो डॉक्टरों की गवाही हुईं। इनमें ईएनटी विभाग के डॉ. शशि कुमार व स्त्री रोग विभाग के डॉ. प्रियंका शामिल हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी, जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से 11वां गवाह पेश किया जाएगा। 10 की गवाही हो चुकी है। विशेष कोर्ट के समक्ष डा. शशि ने कहा कि 26 मई की रात एक बच्ची का गला कटे होने की सूचना पर उन्हें इमर्जेंसी से बुलाया गया था। तीन डॉक्टरों की टीम के साथ उन्होंने बच्ची के गले का ऑपरेशन किया था। उसका ऑक्सीजन लेवल 30 से 38 प्रतिशत था। जबकि सामान्यतया यह कम से कम 95 प्रतिशत रहना चाहिए। रक्तस्राव के कारण उसे खून की कमी थी। सांस नली में ट्यूब डालकर उस...