मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया है। सोमवार को उसने विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन के समक्ष अपने बचाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थता जताई थी। उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अधिवक्ता मुहैया कराने की विशेष पॉक्सो कोर्ट के समक्ष इच्छा जताई थी। विशेष कोर्ट ने इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अनुशंसा भेजी थी। इस अनुशंसा पर प्राधिकार ने मंगलवार को डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल सह अधिवक्ता रामबाबू सिंह को रोहित के बचाव में विशेष कोर्ट में पक्ष रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया है। रोहित की पेशी, रिसीव नहीं कराया जा सका पुलिस पेपर : जेल में बंद रोहित कुमार की मंगलवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में पेशी...