मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी के बचाव में दाखिल अर्जी पर गुरुवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई होगी। इस अर्जी में उसकी ओर से दावा किया गया है कि 26 मई की सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक वह गांव के चौक पर स्थित एक मिठाई की दुकान में चाय पी रहा था। इस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अर्जी में 26 मई की सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक का सीसीटीवी के फुटेज को मंगाने की विशेष कोर्ट से प्रार्थना की गई है। जेल में बंद आरोपित रोहित को बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि इस अर्जी के विरोध में उनका प्रत्युत्तर तैयार है। तकनीकी कारणों से बुधवार को इसे विशेष कोर्ट में दाखिल नहीं किया जा सका। गुरुवार को इसे विशेष कोर्ट में पेश करेंगे...