मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी को सोमवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में पेशी हुई। वह बीते 27 मई से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसपर सोमवार को कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। उसे पुलिस पेपर रिसीव कराया जाएगा। फिर आरोप गठन के बिंदू पर भी सुनवाई होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुहैया कराएगा अधिवक्ता : पेशी के दौरान विशेष कोर्ट ने रोहित से बचाव में अधिवक्ता रखने के संबंध में पूछताछ की। उसने अधिवक्ता रखने में अपने को सक्षम नहीं बताया। उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अधिवक्ता मुहैया कराने की इच्छा जताई। उसकी इच्छा को देखते हुए जिला...