मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार के विरुद्ध सोमवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में चार्जशीट दाखिल किए जाने की संभावना है। इस मामले की जांच की मॉनिटरिंग एसएसपी स्वयं कर रहे हैं। इससे पहले उनकी रिपोर्ट-तीन जारी की जाएगी। कांड की आईओ अंजली कुमारी ने बताया कि सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। केस डायरी की पूरी हो चुकी समीक्षा : चार्जशीट दाखिल किए जाने से पहले केस डायरी में दर्ज साक्ष्यों के कानूनी पहलू की शुक्रवार को समीक्षा की गई। समीक्षा में एसएसपी, जिला अभियोजन पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक व मामले की आईओ शामिल हुए। केस डायरी व चार्जशीट को फुलप्रूफ तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विशेष कोर्ट में सेशन ट्रायल के समय साक्ष्यों को पेश करने में कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। विदित हो कि ...