मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी के विरुद्ध चल रहे सेशन-ट्रायल में मंगलवार को न्यायाधीश नूर सुलताना के विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में केस की आईओ अंजली कुमार की गवाही शुरू हुई। उन्होंने कोर्ट में कहा कि गंभीर स्थिति में भर्ती बच्ची की मां का बयान उन्होंने एसकेएमसीएच में ही दर्ज किया था। इसके आधार पर कुढ़नी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने विशेष कोर्ट के समक्ष बयान व एफआईआर की पहचान की। मंगलवार को उनकी गवाही पूरी नहीं हो सकी। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि आईओ अंजली कुमारी की मंगलवार को लगभग तीन घंटे तक गवाही चली। मुख्य परीक्षण ही पूरा नहीं हो सका। बुधवार को भी उनकी गवाही होगी। मुख्य परीक्षण पूरा होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से प्रतिपरीक्षण कराया जाएगा। ...