मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मड़वन। कुढ़नी प्रखंड स्थित भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर के शिक्षक विवेक कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। राजधानी पटना में आयोजित समारोह में शिक्षामंत्री सुनील कुमार एवं एसीएस डॉ. बी. राजेंद्र ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्हें नवाचार की दिशा उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है। इससे पहले वे मड़वन प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, गवसरा मुशहर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...