मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में पीड़ित परिवार से मिलने बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य योगेशचंद्र वर्मा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ अब तक सरकार की ओर से मिली सहायता और पुलिस कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। श्री वर्मा के साथ बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता भी थे। इससे पहले वे बार लाइब्रेरी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एक जुलाई से लागू नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा होनी चाहिए। इस बात की समीक्षा हो कि इससे जटिलता बढ़ी है या सहूलियत हुई है। इस पर पक्षकारों, अधिवक्ताओं व न्यायपीठ से भी चर्चा किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने पेशा से उपर उठकर समाज में हो रही बर्बरता तथा असहिष्णुता के विरुद्ध प्...