मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के सकरी स्थित तेलिया में दलित सेना एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने सोमवार को दलित चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें कुढ़नी प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा की गई। पार्टी के नेता यशराज पासवान ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं उसके निदान कराने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया तेलिया गांव के स्कूल में चहारदीवारी नदारद है। नल है जल गायब है। बल्ब है तो बिजली गायब। बच्चों को पानी बाहर जाकर पीना पड़ता है। स्कूल में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। यशराज पासवान इन समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त की। दलित चौपाल में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम, रंजीत पासवान, पारस गुप्ता, प्रो. अवधेश पासवान, बालेश्वर पासवान, देवेंद्र पासवान, पंकज सिंह, प्रमिला देवी, निक्की कुमारी, सुशील...