मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी में नौ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म और गला रेतने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डलसा) रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसको लेकर संबंधित पक्षों से जानकारी ली जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के माध्यम से राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को भेजा जा सकता है। रिपोर्ट तैयार करने से पहले यह देखा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की जांच और अस्पताल में इलाज में कोई कोताही तो नहीं बरती गई। पुलिस इस मामले की जांच में शिथिलता तो नहीं बरत रही है। पीड़िता के परिजनों को जिला प्रशासन से सहायता राशि मिली है या नहीं। प्राधिकार इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से संपर्क में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...