मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी दुष्कर्म कांड के आरोपित रोहित कुमार सहनी के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में बुधवार को सेशन-ट्रायल शुरू हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से मृत बच्ची के गांव के एक मछली व्यवसायी को पहले गवाह के रूप में विशेष कोर्ट के न्यायाधीश नूर सुलताना के समक्ष पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो राजीव रंजन राजू ने उसका मुख्य परीक्षण कराया। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामबाबू सिंह ने प्रतिपरीक्षण कराया। मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में हर दिन होनी है। गुरुवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी और दूसरा गवाह पेश किया जाएगा। जेल में बंद रोहित को गवाही के दौरान विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। मछली व्यवसायी ने अपनी गवाही में कहा कि 26 मई की सुबह आरोपित रोहित बच्ची को अपनी साइकिल पर बैठाकर उसके बथान...