मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच के लिए मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के गांव पहुंचा। पार्टी नेताओं ने बालिका के घर पर पहुंच कर उसके परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अजय कुमार सिंह, रामकिशोर झा, प्रो. भारती सिन्हा, अजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राज्य में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि व चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही पर चिंता व्यक्त की गई है। पत्र में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दिलाने, पीएमसीएच के अधीक्षक पर कार्रवाई करने, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने व बालिका के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने क...