मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी में मासूम से दुष्कर्म और गला रेतकर हत्या मामले में आरोपित रोहित सहनी पर एक सप्ताह के अंदर पुलिस चार्जशीट दायर कर देगी। इसके लिए केस डायरी तैयार की जा रही है। डीएसपी पश्चिमी अनिमेष चंद ज्ञानी और कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश के निर्देशन में आईओ दारोगा अंजलि कुमारी केस डायरी तैयार कर रही हैं। कांड की आईओ ने एफएसएल से रिपोर्ट लेने के लिए शुक्रवार को भी संपर्क साधा। जेल में बंद रोहित का भी पुलिस मेडिकल जांच करा चुकी थी। उसके कपड़े और बच्ची के कपड़े की एफएसएल जांच रिपोर्ट से दुष्कर्म और हत्या का पुख्ता सबूत होगा। आरोपित रोहित के पास से जब्त हुए मृतिका के लॉकेट से घटना में उसकी संलिप्तता उजागर हो चुकी है। बच्ची के परिजन से लॉकेट की पहचान कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में कराई जाएगी। इसके ल...