मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 मई को दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बच्ची की गला रेतकर व चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपित रोहित कुमार के जींस के पॉकेट से मिले लॉकेट की मंगलवार को पहचान कराई गई। कुढ़नी के सीओ व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अनिल कुमार संतोषी के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में पुलिस ने बालिका की मां से इस लॉकेट की पहचान कराई। लॉकेट की पहचान की रिपोर्ट को गोपनीय रखते हुए इसे सीलबंद कर दिया गया। इसे विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में पेश किया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बालिका का चाकू से गला रेतने के दौरान लॉकेट बाधक बन रहा था। इस बाधा को दूर करने के लिए रोहित उसकी गले से लॉकेट नोच कर अपनी जींस के पॉकेट में रख लिया। यह लॉकेट मृत बालिका की है, इसकी पुष्टि के लिए मज...