मुजफ्फरपुर, जून 3 -- सरैया, हिसं। प्रखंड में मंगलवार शाम जन सुराज नेत्री रंजना कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। कुढ़नी में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में इसका आयोजन हुआ था। मार्च सरैया बाजार से शुरू होकर मोती चौक तक गया। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान लोग हाथों में मोमबत्तियां और पोस्टर लेकर न्याय की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...