मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- कुढ़नी। सकरी सरैया में तुर्की पुलिस ने गुरुवार को हत्या के फरार दो आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। तुर्की थाना प्रभारी संदीप कुमार महतो ने बताया कि आरोपित वीरेंद्र पासवान व दीपक कुमार के घरों को कुर्क किया गया है। सभी सामान जब्त कर थाना पर लाया गया है। प्रभारी ने बताया कि सकरी सरैया निवासी विनय कुमार की तीन दिसंबर 2021 में हत्या कर दी गई थी। शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। मृतक के चाचा मिथिलेश कुमार सिंह ने वीरेंद्र व दीपक के साथ अन्य पांच को नामजद किया था। पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया था, जबकि दोनों आरोपित फरार थे। कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर दोनों का घर कुर्क किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...