मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र मतदान से लेकर मतगणना तक जिले में चर्चा में रहा। इस सीट से राज्य सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता भाजपा के उम्मीदवार थे। वैसे तो इस विस में कुल 20 उम्मीदवार थे, लेकिन उनका मुख्य मुकाबला राजद के सुनील कुमार सुमन से था। इसी सीट से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप धर्मेंद्र कुमार मैदान में थे। सुनील कुमार सुमन कुशवाहा जाति और धर्मेंद्र वैश्य समुदाय से ही आते हैं। धर्मेंद्र के मैदान में उतरने पर वैश्य वोटों में सेंधमारी होने व मुकाबला त्रिकोणात्मक की आशंका जताई जा जा रही थी। माना जा रहा था कि इसका लाभ राजद उम्मीदवार सुनील कुमार सुमन को मिल सकता है। मतगणना के दौरान भी केदार प्रसाद गुप्ता और सुनील कुमार सुमन के बीच मतों का अंतर काफी कम रहा। पहले रा...