मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- कुढनी। थाना क्षेत्र के सुधवारा गांव में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पिकअप चालक मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाने के सीताबीघा निवासी नारायण प्रसाद के पुत्र छोटन को सीएचसी में भर्ती कराया। होश में आने पर चालक ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए औरंगाबाद जाना था। तुर्की के आसपास पंप पर गाड़ी में डीजल डलवाया। वहीं पर कोल्ड ड्रिंक पी ली। उसके बाद मुझे कुछ पता नहीं चला। प्रभारी थानेदार राधेश्याम कुमार ने बताया कि चालक बार-बार बयान बदल रहा है। उसे थाना पर लाया गया है। पिकअप मालिक को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...