गुमला, दिसम्बर 2 -- रायडीह प्रतिनिधि। पंचायत सचिवालय कुडो छतरपुर में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत चाइल्ड एक्शन प्लान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिनी संस्था के पंचायत फैसिलिटेटर खुर्शीद आलम ने जीपीडीपी की समस्त गतिविधियों को रखा। उन्होंने पंचायत क्षेत्र में बच्चों को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान खोजने और उन समाधानों को पंचायत की योजनाओं से जोड़कर जीपीडीपी में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया,ताकि पंचायत के बच्चे जोखिमपूर्ण परिस्थितियों से बाहर आ सकें। पंचायत की मुखिया चुयां कुजूर ने कहा कि ग्राम सभा में योजनाओं के चयन के समय लोग अधिकतर अपने लाभ की सोचते हैं,जबकि बच्चों के हितों पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस बार पंचायत द्वारा बच्चों के हित से संबंधित थीम चुनकर उनके लिए योजनाएं श...