लोहरदगा, जुलाई 4 -- कुडू , प्रतिनिधि।लोहरदगा के कुडू शहरी क्षेत्र के लोग में जब-तब जंगली हाथी के आ धमकने और घंटों इधर-उधर घूमने का सिलसिला जारी है।झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर बुधवार-गुरूवार की रात लोगों की नींद हराम की। संपत्ति और सुरक्षा की चिंता लोगों को सताती रही।हाथी लगातार चार घंटे तक कुडू इंदिरा गांधी चौक, थाना से सटे पोस्ट ऑफिस, अस्पताल , रामनगर धोबीटोला, बस स्टैंड में घूम घूमता रहा। हाथी रात लगभग दस बजे कुडू बस स्टैंड पहुंचा, वहां से बेसिक स्कूल पहुंच में लोहे का गेट क्षतिग्रस्त कर स्कूल परिसर में कुछ देर रहने के बाद कुडू पोस्ट ऑफिस परिसर में घुस गया। जहां पोस्टऑफिस के पीछे दो जगहों पर बाउंड्री तोड़कर जमील खान के आम बगान में घुसकर पेड़ों में लगे आम को खाया। वहां से निकलते ही धोबी टोला रामनगर में सन्नू बैठा के घर का गेट तोड़ा, फिर वह...