लोहरदगा, सितम्बर 30 -- कुडू,प्रतिनिधि। लोहरदगा के पूरे कुडू में प्रखंड में दुर्गा पूजा की धूम है। मंगलवार महाअष्टमी को सुबह सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी पूजा पण्डालों में महा अष्टमी की पूजा में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अलग-अलग समूहों में श्रद्धालु व्रतियों को कई शिफ्ट में पुरोहितों ने सामूहिक रूप से विधि-विधान से पूजा कराया। महानवमी चढ़ते ही संधि बली अनुष्ठान किया गया। जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। कुडू बाजार टांड स्थित केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति दुर्गा बाड़ी, भवानीपुर देवी मंडप स्थित मां भवानी पूजा समिति, नीचे स्टैंड स्थित जय माता दी दुर्गा पूजा समिति, बस स्टैंड के मां शक्ति पूजा समिति, ब्लॉक मोड़ स्थित मां अंबे पूजा समिति, शिव शक्ति पूजा समिति टाटी के अलावा जिमा, विश्रामगढ़, ओपा, सुकमार,चांपी, सलगी, लावागांई, रुद, डोरोटो...