लोहरदगा, जून 7 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के शंख- लुकुईया रोड में कुडू थाना क्षेत्र के बड़कीचांपी के नजदीक शुक्रवार को पुलिस ने मवेशी लोड तीन पिकअप वाहनों को जब्त किया है। जिसमें ग्यारह काड़ा भैंसा और चार भैंस क्रूरतापूर्वक पिकअप वाहनों में लोड कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। कुडू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा की ओर से शंख-लुकुईया रोड से तस्करी के लिए पिकअप वाहन में मवेशी लोड कर ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना पर कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ पुलिस के जवानों ने कुडू के बड़कीचांपी के नजदीक वाहनों की जांच शुरू की। इसी क्रम में बिहार नंबर के तीन पिकअप वाहनों को रोककर चेक किया गया। तो तीनों में क्रूरतापूर्वक ढंग से मवेशी भैंसा लोड था। मवेशियों के संबंध में कोई कागजात नहीं मिलने पर तीनों पिकअप वाहनों जिसका नंबर बीआरओ 3जीब...