लोहरदगा, जून 10 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के बंगला मोहल्ला अहद कालोनी में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पलामू के पांकी निवासी सैजुल अंसारी अहद कालोनी स्थित रहीस अंसारी के मकान में किराए पर रहकर फेरी का काम करते हैं। वह गुरुवार को अपने परिवार सहित मां के श्राद्ध कर्म में भाग लेने अपने पैतृक गांव गए हुए थे। इस दौरान घर बंद पाकर चोरों ने मौके का फायदा उठाया। घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कयास लगया जा रहा है कि चोरी रविवार की रात की गई होगी। सोमवार दोपहर पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा, तो आवाज़ लगाई के जवाब नहीं मिलने पर अंदर जाने पर लोगों के होश उड़ गए। सभी अलमारी बक्से और समान बिखरे पड़े थे। तत्काल घटना की जानकारी गृहस्वामी को दी गयी। जिसके बाद स...