लोहरदगा, नवम्बर 18 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुड़ू के नावाटोली स्थित एक दुकान में कुड़ू पुलिस ने छापामारी 28 पुड़िया अवैध गांजा बरामद किया है। कुड़ू थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि लोहरदगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुड़ू थाना क्षेत्र के नवाटोली स्थित एक दुकान में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। एसपी के निर्देश पर सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सीओ संतोष उरांव, थाना प्रभारी अजित कुमार के साथ संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान दुकान में 28 पुड़िया गांजा मिला। दुकान संचालक सूरज कुमार साहू, पिता सुलेंद्र साहू, ग्राम नावाटोली से बरामद गांजा के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मौके पर ही गांजा को विधिवत जब्त कर आरोपी सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कुडू थाना कांड संख्या 1...