लोहरदगा, सितम्बर 6 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड के ब्लाक मोड़ के नजदीक स्टर्लिंग नृत्यालय डांस और म्यूजिक क्लास का उदघाटन समारोह सात सितंबर दोपहर दो बजे से होगा। इसकी जानकारी देते हुए डायरेक्टर जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि उदघाटन समारोह में पद्मश्री मधु मंसूरी सहित राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कई डांसर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि क्लास में हिपहॉप, लॉकिंग, पॉपिंग, रोबोटिक सहित सभी प्रकार के डांस के अलावे क्लासिक म्यूजिक, तबला, हारमोनियम कीबोर्ड आदि अन्य म्यूजिशियन कोर्स सभी उम्र के बालक-बालिकाएं और महिला-पुरुषों का क्लास होगा। कुडू प्रखण्ड के साथ साथ पूरे जिले के लिए यह क्लासेस मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...