लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- कुडू, प्रतिनिधि। सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात वाहन चोरों ने कुडू-रांची मुख्य पथ एनएच-75 स्थित जिलिंग गांव के उदित गुप्ता, पिता स्व बसंत गुप्ता की घर के बाहर खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कुडू पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। उदित गुप्ता ने बताया कि हमेशा की तरह सोमवार को भी अपना बोलेरो रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 01 बीएच-2072 को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह उठने पर बोलेरो गायब पाया। पीड़ित परिवार का रोज़गार का एकमात्र सहारा रही बोलेरो की चोरी ने घरवालों की कमर तोड़ दी है। गृहस्वामी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि एक ओर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगातार सक्रिय है। अभी चार दिसंबर को चोरी हुई बाइक को...