लोहरदगा, जून 21 -- कुडू, प्रतिनिधि। तीन दिनों तक हुए लगातार जोरदार बारिश से पूरे कुडू प्रखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं। जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान है। प्रखंड के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर ध्वस्त हो गया है। टाटी डूमरटोली निवासी सूरज मुंडा, बड़की चापी निवासी कैला भुइयां का घर ध्वस्त हो गया है। कुडू के लक्ष्मीनगर मोहल्ला में मिथिलेश कुमार के घर का दीवार ध्वस्त होकर बगल की चहारदीवारी तोड़ते हुए दीवार का पूरा मलबा पूरे रोड में बिखर गया है। जिससे मोहल्लेवासियों का इस रोड से गुजरना आफत हो गया है। वही प्रखंड के चापी, कुंदगड़ा, जामडी सहित कई गांवों में घरों की गिरने की सूचना है। माराडीह से बारीडीह, और बरवाटोली से जिंगी जानेवाली मुख्य पथ पर साफी नदी पर बने दोनों जगहों का पुलिया के लगभग चार फीट ऊपर तक पानी के ...