लोहरदगा, जुलाई 15 -- कुडू, प्रतिनिधि।सावन की पहली सोमवारी पर लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वाधिक भीड़ टीको नदी तट पर स्थित महाकाल शिव मंदिर, महादेव मंडा धाम सलगी, तान पहाड़ स्थित शिव गुफा मंदिर में रहा। जहां सुबह से दोपहर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावे कुडू इंदिरा गांधी चौक स्थित बिड़ला शिव मंदिर, बाजार टांड़ के बुढ़वा महादेव मंदिर, देवी मंडप स्थित शिव मंदिर, ब्लाक मंदिर, बड़की चांपी शिव मंदिर, टाटी शिव मंदिर, बड़की चांपी मंदिर सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों के मंदिरों और शिवालयों में महिला, पुरुष, बूढ़े, बच्चे, युवाओं ने भक्ति रस से भाव विभोर होकर भगवान भोले नाथ की पूजा बेलपत्र, गंगाजल, दूध, धतुरा, पुष्प आदि अर्पित कर किया। भोले बाबा से मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरा...