लोहरदगा, नवम्बर 30 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कूडू प्रखंड के चिरी गांव से ओपा, चांपी और सलगी तक जाने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। पूरे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क कुडू प्रखंड के तीन बड़े पंचायतों को जोड़ती है साथ ही चंदवा-लातेहार-डालटनगंज मुख्य मार्ग तक पहुंचने का भी यह प्रमुख मार्ग है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यह सड़क है या तालाब। इस जर्जर मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहनो व लोगों का आवागमन होता है, लेकिन गड्ढों की वजह से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होना आम बात है। जर्जर सड़क के कारण अक्सर स्कूली छात्र-छात्राएं चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्का...