लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के छठे दिन खेले गए मैच में कुडू नाइट्स ने 2-0 से भंडरा बुल्स को शिकस्त दी।कुडू के सिद्धार्थ उरांव इसमें प्लेयर आफ द मैच रहे, जिन्हें लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।पहला मैच के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर थीं, जिन्होंने खिलाड़ियो को प्रोत्सहित करते हुए कहा कि पहली बार लोहरदगा में इस तरह का आयोजन हुआ है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसका फायदा यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा। सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास सराहनीय है। मैच में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सांसद सुखदेव भगत भी पहुंचे।आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के वि...