लोहरदगा, दिसम्बर 19 -- कुडू, प्रतिनिधि राज्य सरकार अवैध खनन रोकने के लाख दावे करे, लेकिन कुडू-चंदवा सीमा क्षेत्र की सच्चाई उन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। यहां जंगलों को दिन-दहाड़े खोदा जा रहा है और हाइवा वाहनों से अवैध पत्थर रांची तक खुलेआम पहुंचाया जा रहा है। सवाल उठता है कि जब हर रास्ता वन क्षेत्र से होकर गुजरता है, तो बिना वन विभाग की मिलीभगत यह खेल आखिर चल कैसे रहा है? स्थानीय ग्रामीणों और विश्वसनीय सूत्रों का आरोप है कि वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी खनन माफियाओं के संरक्षक बने हुए हैं। करंजुआ, बेलगा और मरमर इलाकों में जंगलों को छलनी कर पहले पत्थरों का अड्डा बनाया जाता है, फिर रात तो रात, दिन के उजाले में भी बेतर के रास्ते हाइवा रांची की ओर रवाना हो जाते हैं । इधर ग्रामीणों के अनुसार, अवैध खनन अब चोरी नहीं बल्कि खुला कारो...