लोहरदगा, मई 27 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू-कैरो थाना क्षेत्र में लंबे समय से बकरी चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग खुले में घूम रही या घरों में बांधकर रखी बकरियों को चौपहिया गाड़ियों में लादकर ले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी इलाके का है। जहां चोरों ने सरफराज अंसारी के घर में रखी चार बकरियों की चोरी कर ली। सरफराज ने बताया कि 20 मई की रात घर के लोग अपनी बकरियों को घर के बाहर खटाल में बांधकर सोने चले गए। 21 मई को प्रातः उठने पर दो खस्सी और दो बकरियां गायब थीं। तीन-चार दिनों तक परिवार के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। तब जाकर 24 मई शनिवार को सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस चोरी में शामिल कैरो थानाक्षेत्र के एक चोर के विषय में जानकारी मिली। परिवार के लोगों ने पुलिस के सहयोग से चेरिमा निवासी साहबान अंस...