लोहरदगा, सितम्बर 16 -- कुडू, प्रतिनिधि।पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के बीच सोमवार को सुबह लगभग पांच बजे कुडू-कैरो पथ पर सिंजो और दोबा गांव के बीच उमरी के समीप एक विशाल आम का पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़क जाम होने के कारण स्कूली बसें भी बीच रास्ते से लौटने को मजबूर हो गईं। बच्चों को स्कूल नहीं जा पाने से अभिभावक परेशान दिखे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से लोग प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुबह आठ बजे तक कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा था। घंटों मेहनत के बाद ग्रामीणों ने पेड़ हटाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...