लोहरदगा, जून 26 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखण्ड इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां गजराजों का समूह जंगल व के गांव में तांडव जारी था, लेकिन अब कुडू के रिहायशी इलाकों में भी आए। आए दिन गजराजों की धमक से लोग भयाक्रांत हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार झुंड से बिछड़ा एक अकेला हाथी प्रतिदिन रिहायशी इलाकों में सारे शाम और दिन के उजाले में भी घूम घूम कर तांडव मचा रहा है। घरों को तोड़ना, घरों में रखे अनाज खा जाना और फसलों को नुकसान पहुंचाना इस हाथी का दिनचर्या बन गया है। वन विभाग भी उसे इलाके से बाहर करने में नाकाम साबित हो रहा है । बुधवार को सुबह उक्त हाथी के गांव में घूमने से दहशत उत्पन हो गया। हाथी ने दिन के उजाले में विश्रामगढ़ निवासी नंदा उरांव का घर ध्वस्त कर दिया। मनातू निवासी चंदन शाहदेव के आम बाग...