लोहरदगा, सितम्बर 2 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के बाजारटांड़ स्थित जोहार फर्नीचर वर्ल्ड फैक्ट्री में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में रखी लकड़ियां, प्लाई, मशीनें और बने हुए कई फर्नीचर भी जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना संचालक मनोज प्रसाद को दी। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल कर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। फैक्ट्री संचालक मनोज प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में लगभग पांच लाख रुपये की समान जल कर नष्ट हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...