लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।बलदेव साहू कालेज क्रिकेट स्टेडियम में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत पहले मैच में कुडू एकादश ने रॉयल क्लब को 120 रन से और दूसरे मैच में सीटीसी सी ने कपिल देव एकादश को 199 रन से पराजित कर दिया। लोहरदगा के उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पहले मैच में टॉस जीत कर खेलते हुए कुडू एकादश की टीम 29.5 ओवर में 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विवेक अभिषेक लकड़ा ने 59, बादल कुमार ने 27, तन्मय केमार ने 19 और सावन ने 17 रन बनाए। सुधांशु ने दो विकेट और दर्शन ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्लब की टीम 18.5 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर...