गुमला, सितम्बर 14 -- रायडीह। कुड़ो छतरपुपंचायत भवन में शनिवार को मुखिया चुईया कुजूर की अध्यक्षता में आदिवासी अधिकार दिवस सह आदिकर्मयोगी विषय पर ग्रामसभा आयोजित हुई। मौके पर स्थानीय परंपराओं, जल-जंगल-जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही स्वशासन की भूमिका पर भी जानकारी दी गई।अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर विकास योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों, स्वयं सहायता समूहों और आम नागरिकों को जागरूक करना बताया गया। ग्रामसभा में पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। योजनाओं के कार्यान्वयन में आमजन की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने और ग्रामसभा को सशक्त बनाने का आह्वान किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सह उपप्रमुख दीपक कुजूर, ग्राम प्रधा...