नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Bihar Election: नेता प्रतिपक्ष और महागठबंध के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पर बड़ा बयान दिया है। कटिहार की चुनावी जनसभा में समर्थकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कुड़ेदान में डाल देंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी पार्टी के एमएलसी क़ारी सोहैब ने भी ऐसा बयान दिया था। तेजस्वी के इस बोल पर बिहार की सियासत सुलग गई है। बीजेपी, जेडीयू के नेताओं ने कहा है कि तेजस्वी खुद को पार्लियामेंट से भी ऊपर समझ रहे हैं। कटिहार के प्राणपुर में तेजस्वी यादव चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल बीजेपी वालों ने बनाया और नीतीश कुमार ने समर्थन दिया। हमारी सरकार बनेगी तो उस बिल को कुड़ेदान में फेंकने का काम करेंगे। इसके पहले भी तेजस्वी यादव ऐसा बोल च...