भदोही, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक के कुड़ीखुर्द गांव में सोमवार को नलकूप को उद्घाटन किया गया। इससे आसपास के गांवों के लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने को कटबद्ध है। इसी कड़ी में हर घर नल योजना के तहत गांवों में ट्यूबेल का स्थापित कराया जा रहा है। सरकार गांवों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस नलकूप की स्थापना से गांव और आसपास के इलाकों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट एक गंभीर समस्या...