लखनऊ, नवम्बर 6 -- आज आईआईएम रोड किनारे से उठाएंगे मूर्तियां लखनऊ, संवाददाता। दीपावली के बाद हजारों की संख्या में पूजित मूर्तियां लोग कुड़िया घाट पर रख कर चले गए। अब इन पूजित मूर्तियों को सम्मान पूर्वक विसर्जित करने और गोमती को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी रोडी कपड़ा फाउंडेशन ने संभाली है। इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को फाउंडेशन के सचिव रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, रुचिन सोनी, मुन्ना साहू आदि लोगों ने मिलकर घट पर रखी हजारों की संख्या में मूर्तियों को सम्मान पूर्वक उठाकर विसर्जन के लिए बनाए गए पक्के कुंड में पहुंचाया। रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि गोमती पहले से ही प्रदूषण की चपेट में है। इस पर लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस और मिट्टी की मूर्तियों को गोमती में डाल देते हैं। घाटों पर रखी मूर्तियां धीरे-धीरे नदी में समा जाती हैं।...