चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में आदिवासी समाज का प्राकृति का पर्व करम परब की शुरुआत हो चुकी है। क्षेत्र में करम पूजा को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।करमा के गीतों से क्षेत्र गूंजायमान है। इसी कड़ी में रविवार को चक्रधरपुर के कुड़मी समाज द्वारा पोटका उलीडीह मोड़ से आसनतालिया तक करम जाऊआ लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में चक्रधरपुर के 50 गांव से कुड़मी समाज के हजारों लोग नाचते व कुड़माली गीत गाते शामिल हुए। शोभायात्रा में चक्रधरपुर प्रखंड के अलावा बंदगांव तथा सोनुवा के कुड़मी समाज के लोग शामिल हुए। वहीं खास बात यह रही कि शोभायात्रा में शामिल कुड़मी समाज के सभी लोग पारंपरिक परिधान में नजर आए, डीजे के साथ-साथ हाथ में मांदर ढोल नगाड़ा बजाते हुए यह शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा एनएच-75 (ई) सड़क मार...