रांची, अक्टूबर 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कुड़मी समाज द्वारा कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के विरोध में रविवार को टाटी स्कूल मैदान में आदिवासी समाज ने विरोध सम्मेलन किया। सम्मेलन का आयोजन आदिवासी बचाओ मोर्चा संगठन ने किया था। सम्मेलन में आसपास के सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक हरवे-हथियार के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के संयोजक सह टाटी मुखिया रामानंद बेदिया मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि सुरसू मुखिया सुमित्रा देवी, जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया, अमित सिंह मुंडा, पुष्पा देवी, बालेश्वर बेदिया और सोहरैया बेदिया आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि रामानंद बेदिया ने कहा कि राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज को हमेशा से इस्तेमाल किया है। जबकि आदिवासी समाज के वोट के बगैर राज्य ...