गिरडीह, सितम्बर 20 -- डुमरी। कुड़मी समाज द्वारा 20 सितंबर शनिवार को आहूत रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। गिरिडीह के एस पी डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों समेत स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ उन्होंने सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। स्अेशन निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ एडीपीओ सुमित कुमार, आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शकीब, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल और निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार मौजूद थे। अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपी ने आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा। अगर...