रांची, सितम्बर 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। कुड़मी समाज द्वारा 20 सितंबर को आहूत रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर गुरुवार को मुरी रेलवे गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने की। बैठक में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, बीडीओ अनिल कुमार, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी गगन ठाकुर, जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित पश्चिम बंगाल के झालदा और तुलीन के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने आंदोलन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। बैरिकेटिंग और पुलिस बल की तैनाती का निर्णय: निर्णय लिया गया कि मुरी स्टेशन तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग लगाई जाएगी और ...