रांची, अक्टूबर 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित जताराटांड़ प्रांगण में बुधवार को आदिवासी समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में लोग जुटे और कुड़मी समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल किए जाने की मांग का कड़ा विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि यह मांग ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है और इससे मूल आदिवासी समुदायों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर उरांव ने की, जबकि संचालन अलेक्जेंडर तिग्गा ने किया। इस अवसर पर विनोद मिंज, धनलाल उरांव, धनेश्वर गंझू, राजेंद्र उरांव, सुरेश गंझू, महेश गंझू, अरुण उरांव, शिवमंगल गंझू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की सिफारिश आगे बढ़ाई गई,...